मोदी की तारीफ पर काजी को ईद से पहले हत्या की धमकी
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करना एक शहर काजी और मस्जिद के इमाम को महंगा पड़ गया। उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। साथ ही काजी के समर्थक के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है।
खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शहर काजी और मस्जिद के एक इमाम को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करना महंगा पड़ गया। पुलिस के अनुसार शहर के काजी मौलाना जरताब रजा खां और मस्जिद के इमाम हाफिज इसरार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं धमकी देने वालों का कहना है कि इन दोनों को ईद से पहले मार दिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। सीओ सिटी धर्मसिंह मर्छयाल का कहना है कि मामले जांच की जा रही है।