रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Karani sena warns Javed Akhtar
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2019 (09:54 IST)

करनी सेना गुस्से में, कहा जावेद अख्‍तर को घर में घुस कर मारेंगे

करनी सेना गुस्से में, कहा जावेद अख्‍तर को घर में घुस कर मारेंगे - Karani sena warns Javed Akhtar
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बुर्के के साथ ही घूंघट पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयान पर करनी सेना खासी नाराज है। इसके चलते अब महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी किया है और उन्हें धमकी दी है।
 
45 सेकेंड के इस वीडियो में सोलंकी कह रहे हैं कि जावेद अख्तर को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर को राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली नहीं उठानी चाहिए।
 
सोलंकी ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वो तीन दिन के अंदर अपने इस बयान के लिए माफी मांगें या फिर करणी सेना का विरोध सहने के लिए तैयार हो जाएं।
 
सोलंकी इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कहा ‍कि करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है। अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने उंगली उठाई तो करणी सेना उसकी आंख बाहर निकाल लेने की हिम्मत रखती है। अगर जावेद अख्तर ने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बाइक सवार कपल ने तोड़ दिए सारे नियम, चलते रोड पर कर दी यह शर्मनाक हरकत