शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kishtwar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (18:42 IST)

आरएसएस के वरिष्ठ नेता की हत्या के विरोध में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चौथे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा

Kishtwar। आरएसएस के वरिष्ठ नेता की हत्या के विरोध में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चौथे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा - Kishtwar
(सांकेतिक चित्र)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में थलसेना की कड़ी निगरानी के बीच लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी कर्फ्यू लगा रहा। अधिकारियों ने बताया कि उनकी योजना शुक्रवार अपराह्न 4 बजे से 1 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील देने की है।
 
गौरतलब है किश्तवाड़ के एक स्वास्थ्य केंद्र में आतंकवादियों की गोलीबारी में मंगलवार को आरएसएस के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड के मारे जाने के बाद अधिकारियों ने कर्फ्यू लगाया था तथा सांप्रदायिक रूप से इस संवेदनशील इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सेना बुलाई गई थी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी लगा रहेगा। इसे सख्ती से लागू किया गया है और सेना तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है और सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है।
 
किश्तवाड़ उपायुक्त एएस राणा द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक जिले के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में अपराह्न 4 से 5 बजे के बीच जबकि कुछ इलाकों में अपराह्न 4.30 बजे से 5.30 बजे के बीच ढील दी जाएगी। शर्मा की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वित्तीय संकट, जेट एयरवेज की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द