गायक सोनू निगम की हत्या कराना चाहते थे बाल ठाकरे, राणे का आरोप
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना संस्थापक स्वर्गीय बाल ठाकरे गायक सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे।
नीलेश राणे ने मंगलवार को रत्नागिरी में कहा कि पूरी मुंबई पुलिस जानती है कि सोनू की हत्या का षड्यंत्र रचा गया था और उन्हें मारने के लिए स्व. ठाकरे द्वारा शिवसैनिक भेजे गए थे।
राणे ने कहा कि कहा कि इस बारे में सोनू निगम भी जानते हैं। नीलेश ने शिवसेना नेता आनंद दिघे की मौत के लिए भी उन्हें (ठाकरे) को जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल, नीलेश की यह प्रतिक्रिया शिवसेना सांसद विनायक राउत के उन बयानों के बाद आई है, जिनमें उन्होंने नीलेश के पिता और नारायण राणे पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। राउत ने रत्नागिरी की एक सभा में कहा था कि नारायण राणे के 10 साल के राजनीतिक करियर में किसने 9 लोगों की हत्या की? हिम्मत हैं तो राणे इसका जवाब दें।