मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha kakkar remove her gown in front of sonu nigam video
Written By

फोटोशूट के दौरान नेहा कक्कड़ ने उतारा गाउन, हैरान रह गए सोनू निगम

फोटोशूट के दौरान नेहा कक्कड़ ने उतारा गाउन, हैरान रह गए सोनू निगम - neha kakkar remove her gown in front of sonu nigam video
सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक फोटोशूट वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 
 
वीडियो में नेहा जाने माने सिंगर सोनू निगम के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नेहा सोनू संग जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। नेहा फोटोशूट के दौरान ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही है, वहीं सोनू निगम ने ग्रीन कलर का सूट पहना है।
 
फोटोशूट के दौरान नेहा कुछ ऐसा करती है जिससे सोनू निगम सन्न रह जाते हैं। दरअसल, फोटोशूट के दौरान नेहा, सोनू निगम के सामने अचानक अपना गाउन उतार देती हैं, जिसे देखकर सोनू हैरान हो जाते हैं। वहीं नेहा के गाउन उतारने के बाद सोनू निगम गाउन पहनने की कोशिश करते हैं। 
 
नेहा अपने बायफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप हो जाने के बाद से डिप्रेशन से जूझ रही हैं। यह बात उन्होंने खुद भी स्वीकार की है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि हां, मैं डिप्रेशन में हूं। सभी निगेटिव थिकिंग वाले लोगों का थैंक्‍स जिन्‍होंने मुझे जिंदगी का सबसे बुरा दिन दिखाया। सभी को बधाई। लेकिन इस वीडियो के बाद लग रहा है कि नेहा डिप्रेशन से बाहर निकल रही हैं।
ये भी पढ़ें
यह है लाजवाब जोक : पति को दिया नागिन ने ऐसा जवाब कि आपकी हंसी निकल पड़ेगी