• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. elli avram recreate chamma chamma for film fraud saiyyan
Written By

एली अवराम लगाएंगी छम्मा-छम्मा पर ठुमके, दिखेगा रैप का तड़का

elli avram
इन दिनों पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड चल रहा है। इन गानों का रिक्रिएशन वर्जन लोगों को खूब पसंद भी आ रहा हैं। कुछ दिनों पहले ही सुष्मिता सेन का दिलबर-दिलबर गाने का नया वर्जन चर्चा में बना हुआ था और अब इसी कड़ी में उर्मिला मातोंडकर के हिट सॉन्ग छम्मा-छम्मा को रीक्रिएट किया जा रहा हैं।
 
फिल्म 'चाइना गेट' के इस गाने को खूब पसंद किया गया था। अब इस गाने को अरशद वारसी की फिल्म 'फ्रॉड सइयां' के लिए तैयार किया जाएगा। इस बार इस गाने में उर्मिला मातोंडकर की जगह एली अवराम नजर आएंगी। एली के लिए ये टास्क काफी मुश्किल है क्योंकि इस गाने में उर्मिला ने कमाल का काम किया था।
 
फ्रॉड सइयां के लिए इस गाने की कंपोजिशन तनिष्क बागची करने वाले हैं और रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ इसे गाने वाले हैं। इस गाने में रैप का तड़का लगाने की जिम्मेदारी रैपर इक्का पर है। गाने की कोरियोग्राफी आदिल शेख करने वाले हैं। गाने की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 
 
इस गाने को लेकर एली अवराम ने कहा कि मुझे यह गाना बेहद पसंद है और खासतौर पर उर्मिला मातोंडकर। जब मुझे इस गाने के लिए अप्रोच किया गया तो मैं बहु‍त खुश थी। यह एक एपिक नंबर है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसके साथ इंसाफ कर पाउंगी।
ये भी पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप