मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Elli Avram, Hardik Pandya, Actress, Cricketer
Written By

देर रात मुंह छुपाते दिखे एली एवराम और हार्दिक पांड्या

देर रात मुंह छुपाते दिखे एली एवराम और हार्दिक पांड्या - Elli Avram, Hardik Pandya, Actress, Cricketer
कुछ वक़्त से एक्ट्रेस एली एवराम और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के सीक्रेट लव की खबरें चल रही हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ नज़र आते रहते हैं लेकिन कभी इन्होंने अपने प्यार का खुलासा नहीं किया। पिछले दिनों हार्दिक पांड्या के भाई की शादी में उनके साथ एली स्पॉट हुई थीं। अब वे एक बार फिर हार्दिक के साथ मुंबई की सड़कों पर दिखाई दी। 
 
दरअसल एली और हार्दिक लेट नाइट हाकिम अलिम के सैलून पर स्पॉट हुए। हालांकि एली ने अपना पूरा चेहरा ढंक रखा था। यह बहुत ही फेमस सैलून हैं और वहां किसी के साथ स्पॉट होना आम बात है। ऐसे में एली भी हार्दिक के साथ सैलून से बाहर निकली, तो मीडिया की नज़रों से खुद को छुपा ना पाईं। 
 
एली ने इसके पहले हार्दिक के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में कहा था कि लोगों को बात करने दो, मुझ स्पष्ट करने की क्या जरूरत है? इससे सभी को और मसाला मिलेगा। वैसे भी इतने सालों में बहुत सी गलत बातें लिखी गई हैं,  लेकिन मैंने कभी क्लियर नहीं किया। 


 
एक बार जब आप एक जाना-पहचाना चेहरा बन जाते हैं तो लोग आपके बारे में गॉसिप्स और बातें दोनों बनाते हैं। लेकिन हम इसकी वजह से खुद को बांधेंगे नहीं। इसलिए हम इन अफवाहों को रोकने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते। मैं जो भी कहूंगी लोगों को गलत ही लगेगा। 
 
अब क्या सही है क्या गलत, ये तो एली और हार्दिक ही जानें। अगर वे प्यार में हैं तो खुलकर सामने आएं। एक और एक्ट्रेस-क्रिकेटर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आएगी। 
ये भी पढ़ें
सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में ही दुनिया छोड़ चला गया 'दिल मिल गए' का यह एक्टर