शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Kick 2, Race 3
Written By

किक 3 की भी तैयारी शुरू

किक 3 की भी तैयारी शुरू - Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Kick 2, Race 3
सलमान खान और उनकी फिल्मों की चर्चा कभी बी-टाउन से खत्म नहीं होती। चाहे वो उनकी पुरानी फिल्म हो या उनकी आने वाली फिल्म। अभी उनकी तीन फिल्में लगातार चर्चा में है। रेस 3, किक 2 और दबंग 3। फिल्म रेस 3 की शूटिंग चल रही हैं। वहीं खबर है कि फिल्म किक 2 की शूटिंग वे दबंग 3 पूरी हो जाने के बाद शूट करेंगे। 
 
हाल ही में फिल्म किक 2 को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियादवाला ने हाल ही में फिल्म के बारे में बताया कि कहानी की स्क्रिप्ट तैयार है और अब सलमान इसे अंतिम रूप दे रहे हैं। फिल्म के इस सीक्वेल में सलमान का डबल रोल नहीं होगा। इसके अलावा फैंस के लिए यह भी खुशखबरी है कि इसका तीसरा पार्ट भी बन सकता है। अगर निर्माता इसमें दिलचस्पी लेते हैं तो इसकी फ्रैंचाइजी जारी रहेगी। 
 
किक में सलमान का डेविल रूप भी लोगों को बहुत पसंद आया था और साजिद अपनी कहानी जारी रखना चाहते हैं। इसके अलावा एक्शन के लिए फेमस सलमान इस फिल्म में भी हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नज़र आएंगे। मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म में किक से भी ज़्यादा और बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस हों। फिल्म में उनके साथ किक और रेस 3 की को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज़ लीड में होंगी। 
ये भी पढ़ें
'बियॉण्ड द क्लाउड्स' के ट्रेलर में दिख रहा ईशान का अलग रंग