शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India goof up 21 lakhs transaction transfers fund to nigeria
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (12:42 IST)

एयर इंडिया को कर्मचारी की गलती से लगा 21 लाख का बड़ा फटका

एयर इंडिया को कर्मचारी की गलती से लगा 21 लाख का बड़ा फटका - Air India goof up 21 lakhs transaction transfers fund to nigeria
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को कर्मचारियों की गलती से उस समय बड़ा झटका लगा जब उसने एक अमेरिकी कंपनी के लिए एक नाइजिरियाई के खाते में करीब 30 हजार डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) ट्रांसफर कर दिए। 
 
दरअसल, एयर इंडिया के न्यूयॉर्क ऑफिस को अमेरिकी कंपनी को यह भुगतान विमानों के कलपुर्जे खरीदने के लिए करना था। लेकिन एयर इंडिया ने कंपनी की बजाय यह रकम को नाइजीरिया के किसी शख्स के खाते में ट्रांसफर कर दी।

2017 में हुए इस मामले का खुलासा अब हुआ है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बात को स्वीकार किया कि यह साइबर फ्राउड का मामला था।
 
एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी को इस मामले की जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने कंपनी के वित्त विभाग को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे यह पता चल सके कि दोषी कौन है?
ये भी पढ़ें
मौलाना बेहोश होने तक मासूम को बेल्ट से पीटता रहा, इस तरह खुला राज