गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CM Shivraj big announcement regarding the salary of new teachers
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (12:15 IST)

नए शिक्षकों की सैलरी को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा एलान

नए शिक्षकों की सैलरी को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा एलान - CM Shivraj big announcement regarding the salary of new teachers
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा एलान किया है। प्रदेश के नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को अब पहले साल 70 फीसदी और दूसरे साल से पूरी सैलरी मिलेगी। गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में नवनियुक्तों शिक्षकों को चौथे साल से पूरी सैलरी मिलती थी।

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 22 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि नवनियुक्त शिक्षकों को अब पहले साल 70 फीसदी और दूसरे साल 100 फीसदी सैलरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सैलरी को चार हिस्सों में बांटना सहीं नहीं लगता। पहला साल अपनी परीक्षा का है तो 70 फीसदी सैलरी और दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ और 100 फीसदी सैलरी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में गलती हुई थी जिसे अब सहीं किया जा रहा है।  

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम तेज गति से चल रहा है। अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर हजारों युवाओं की भर्ती की गई है। जिसमें 22 हजार से पदों पर शिक्षकों की भर्ती हुई। प्रधानमंत्री ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामना दी।

वहीं कांग्रेस ने शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री फैसले को चुनावी फैसला बताते हुए कहा कि यह केवल चुनावी लॉलीपॉप है। सरकार पहले से कर्ज में डूबी है और कर्ज लेकर घी पीना का काम कर रही है। सरकार चुनाव के समय केवल वोट पाने के लिए सब घोषणा कर रही है।

 
 
ये भी पढ़ें
फर्जी जाति प्रमाणपत्र देकर ली स्कॉलरशिप, अब होगी 19 लाख की वसूली