गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. cheetah death news kuno national park madhya pradesh male cheetah uday died
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अप्रैल 2023 (22:11 IST)

Cheetah news: भारत में चीता प्रोजेक्ट को लगा तगड़ा झटका, कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते उदय ने तोड़ा दम

Cheetah news: भारत में चीता प्रोजेक्ट को लगा तगड़ा झटका, कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते उदय ने तोड़ा दम - cheetah death news kuno national park madhya pradesh male cheetah uday died
  • 6 साल थी चीता 'उदय' की उम्र
  • इस महीने में दूसरी घटना
  • 27 मार्च को चीता साशा की हुई थी मौत
भोपाल/श्योपुर। Cheetah death news : दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) लाए गए 12 चीतों में से 1 की रविवार को मौत हो गई। एक वरिष्ठ वन अधिकारी अधिकारी ने बताया कि मृत चीता 'उदय' की उम्र 6 साल थी।
 
केएनपी में करीब एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले नामीबिया से केएनपी में लाए गए साशा नाम के चीते की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
 
मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जेएस चौहान ने बताया कि आज सुबह निरीक्षण के दौरान दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक चीते की गर्दन झुकी हुई थी, और वह अपना सिर ऊपर नहीं उठा रहा था। 
 
इसके बाद उसका इलाज कर रहे पशु चिकित्सकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया और उसे इलाज के लिए बड़े बाड़े से बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश इस चीते की शाम 4 बजे मृत्यु हो गई।
 
पशु चिकित्सकों की टीम सोमवार को चीते का पोस्टमॉर्टम करेगी। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी। 
 
चीता उदय को इसी साल 18 फरवरी को 11 अन्य चीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
समलैंगिक विवाह का बार काउंसिल ने किया विरोध, मीटिंग में पारित किया प्रस्ताव