रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Namibian Cheetah Oban back to Kuno national park
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (12:45 IST)

शिवपुरी के जंगल में पकड़ा गया चीता 'ओबान', कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फिर वापसी

शिवपुरी के जंगल में पकड़ा गया चीता 'ओबान', कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फिर वापसी - Namibian Cheetah Oban back to Kuno national park
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान से हाल ही में भटक कर एक गांव से सटे खेत में घूमते नजर आए चीते को समीपवर्ती शिवपुरी जिले के जंगल से वापस लाकर इस उद्यान में फिर से छोड़ दिया गया है।
 
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से ‘ओबान’ नाम का एक चीता 2 अप्रैल को कूनो राष्ट्रीय उद्यान से भटक कर बाहर चला गया था और गुरुवार शाम को उसे पकड़कर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया।
 
श्योपुर के वन मंडल अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र के जंगल से ओबान को गुरूवार शाम पांच बजे पकड़ा गया। यहां से ओबान को कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया। हालांकि, वर्मा ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि इस चीते को कैसे पकड़ा गया।
 
उन्होंने कहा कि 11 मार्च को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में छोड़ा गया ओबान चीता रविवार से इस उद्यान क्षेत्र से बाहर था। यह चीता विजयपुर के झाड़ बड़ौदा, पार्वती बड़ौदा होता हुआ बुधवार को श्योपुर जिले से सटे हुए शिवपुरी जिले की सीमा में पड़ने वाले बैराड़ के जंगल में निकल गया था। ओबान ने अपनी भूख मिटाने के लिए यहां एक काले हिरण का शिकार भी किया। ओबान की सभी हरकतों पर 24 घंटे चीता निगरानी दल अपनी नजर बनाये हुए था।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 5 मादा और 3 नर चीतों को पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बाड़े में छोड़ा था।
 
ये भी पढ़ें
महिला ने गोलगप्‍पे खाने के इनकार किया तो पीट डाला, मौत, 3 महिला आरोपी हिरासत में