शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. sheopur cheetah project in mp cheetah reached jharbaroda village leaving-kuno-national park villagers came in panic
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (23:57 IST)

कूनो पार्क से निकलकर फिर ग्रामीण क्षेत्र में घूमता दिखा चीता ओबान, क्वारी नदी में पीया पानी

कूनो पार्क से निकलकर फिर ग्रामीण क्षेत्र में घूमता दिखा चीता ओबान, क्वारी नदी में पीया पानी - sheopur cheetah project in mp cheetah reached jharbaroda village leaving-kuno-national park villagers came in panic
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से हाल ही में भटक गया एक चीता सोमवार को पास के एक गांव के करीब घूमता नजर आया और उसे क्वारी नदी से पानी पीते देखा गया।  वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से एक ‘ओबैन’ रविवार को केएनपी के फ्री रेंज क्षेत्र से भटक कर लगभग 15-20 किलोमीटर दूर बड़ौदा गांव के पास एक खेत में देखा गया। इसे केएनपी के जंगल में पिछले महीने छोड़ा गया था।
 
श्योपुर के संभागीय वन अधिकारी पीके वर्मा ने कहा कि एक निकटवर्ती गांव के पास चीते को देखा गया और वह केएनपी से सटे एक किलोमीटर के क्षेत्र में घूम रहा था।
 
उन्होंने कहा कि यह जानवर के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है। चीता गांव से दूर है और गांव केएनपी के पास है इसलिए वह वहां पहुंच गया है। उसके रेडियो कॉलर के जरिए उसकी हरकत पर नजर रखी जा रही है।
 
सितंबर 2022 में नामीबिया से केएनपी लाए गए 8 चीतों में से चार को बाड़ों में से निकाल कर जंगल में छोड़ा गया है।
 
ओबैन और आशा को 11 मार्च को जंगल में छोड़ दिया गया जबकि एल्टन और फ्रेडी को 22 मार्च को जंगल में छोड़ा गया।
 
भारत में विलुप्त घोषित हो चुकी चीतों की प्रजाति को पुन: बसाने की योजना के तहत नामीबिया से आठ चीते जिनमें पांच मादा और तीन नर शामिल है, को केएनपी लाया गया और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष बाड़ों में छोड़ा गया था। उनमें से एक, साशा की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी से मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया, जिन्हें पहली बार 29 मार्च को देखा गया।
 
इसके अलावा इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से सात नर और पांच मादा सहित 12 चीतों का दूसरा जत्था लाया गया। 
ये भी पढ़ें
West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की आशंका जताई