• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. family of cheetahs increased in Kuno national park, female cheetah gave birth to 4 cubs
Written By

Kuno national park में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीते ने दिया 4 शावकों को जन्म

Kuno national park
नई दिल्ली। नामीबिया से भारत लाए गए चीतों में से एक चीते ने 4 शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को बताया कि यादव ने ‘अमृत काल’ के दौरान भारत के वन्यजीव संरक्षण इतिहास में इसे महत्वपूर्ण पल बताया।
 
यादव ने ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक मादा चीते ने 4 शावकों को जन्म दिया है।
मंत्री ने पारिस्थितिकी के लिहाज से अतीत में की गई गलतियों को सुधारने और चीतों को भारत लाने के अथक प्रयासों के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता’ की पूरी टीम को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 5 मादा और तीन नर चीतों को पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था।
इनमें से एक मादा चीता ‘साशा’ की गुर्दे की बीमारी के कारण गत सोमवार को मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश के वन एवं वन्यजीवन अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। दक्षिण अफ्रीका से लाकर 18 फरवरी को भी कूनो में 12 अन्य चीतों को छोड़ा गया था।
 
भारत में अंतिम चीते की मृत्यु वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 1947 में हुई थी और भूमि पर सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर को 1952 में देश में विलुप्त घोषित किया गया था।
मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है। आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं।
ये भी पढ़ें
आरिफ और सारस की दोस्‍ती में नया मोड़, सारस ने खाना-पीना छोड़ा, अब उठी ये मांग