गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 5 people were washed away in the strong current of water
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (21:19 IST)

पानी के तेज बहाव में 5 लोग बहे, एक की मौत

पानी के तेज बहाव में 5 लोग बहे, एक की मौत - 5 people were washed away in the strong current of water
भोपाल। बारिश व  बाढ़ का प्रकोप जारी है। भोपाल से समाज के कार्यक्रम से लौट रहे 5 लोगों कार सावन गांव के रपटे के पास तेज बहाव में बह गई। 3 लोग तो गेट खोलकर बाहर आ गए और रातभर पेड़ पर बिताई। वहीं 2 लोगों में से कार चालक महिदपुर गांव के सरपंच को एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश‍ किया तो वे नाले से 4 किमी दूर मिले।
 
सरपंच को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति महेन्द्रसिंह की तलाश की जा रही है।(सांकेतिक चित्र)
 
ये भी पढ़ें
मोदी 20,000 करोड़ की लागत से निर्मित विमानवाहक पोत Vikrant को नौसेना को अर्पित करेंगे