शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 2 college girls dies in burhanpur accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (13:18 IST)

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में 2 छात्राओं समेत 3 की मौत, 7 घायल

burhanpur
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से वैन में सवार कॉलेज की 2 छात्राओं और उनके वाहन चालक की मौत हो गई। हादसे में 7 अन्य घायल हुए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल कुमार ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर शाहपुर के पास हुआ। छात्रों को लेकर वाहन पास के गांव से बुरहानपुर की ओर जा रहा था।
 
अधिकारी ने कहा कि 2 छात्राओं और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सात अन्य छात्र घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
 
बुरहानपुर के जिलाधिकारी प्रवीण सिंह और एसपी घायल छात्रों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक फरार है।
ये भी पढ़ें
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, 22 साल की महानायिका का देश के लिए बलिदान