1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A horrific accident in Nagda, 4 school children died, 8 serious
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (12:33 IST)

नागदा के निकट भीषण हादसा, 4 स्कूली बच्चों की मौत, 11 जख्मी

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल कस्बे में झिरन्या फाटा के पास सोमवार को एक वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने पर 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को उज्जैन ले जाया गया। उनको एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि स्कूली बच्चे अपनी स्कूल जीप में फातिमा कॉन्वेंट स्कूल नागदा जा रहे थे तभी वह जीप एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों को इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे का शिकार हुए बच्चे फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल और एगोशदीप स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी उम्र 6 से 16 वर्ष तक है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्स पूरी तरह से पिचक गई। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया। जिसके बाद घायलों को बाहर निकालकर नागदा जनसेवा अस्पताल भेजा गया। ट्रैक्स में 12 बच्चे मौजूद थे।

एम्बुलेंस चालक शिवनारायण व्यास का कहना है कि सूचना के 10 से 15 मिनट बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। एक्सीडेंट के बाद बच्चे गाड़ी में फंसे हुए थे। उनको बमुश्किल बाहर निकाला। वाहनों की मदद से बच्चों को अस्पताल लाया गया।