• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. मध्य प्रदेश बजट 2022
  4. Madhya Pradesh Assembly budget session began with the Governor's address
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (21:57 IST)

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र - Madhya Pradesh Assembly budget session began with the Governor's address
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 25 मार्च तक प्रस्तावित 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इसी सप्ताह वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा वित्त वर्ष 2022 23 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे।

 
सत्र के दौरान मुख्य रूप से बजट पारित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ विधेयक भी लाए जा सकते हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस गौवंश और गायों के अलावा अन्य मुद्दे उठाने का प्रयास करेगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार को सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया और उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें सत्र को निर्विघ्न रूप से संचालित करने के संबंध में चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें
चुनाव खत्म होते ही दिल्ली-NCR में बढ़ी सीएनजी की कीमत, हुई 2.28 रुपए प्रति किलो की भाव वृद्धि