बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. मध्य प्रदेश बजट 2022
  4. Shivraj said that unprecedented work was done even in difficult circumstances of Covid
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (21:33 IST)

शिवराज बोले, कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद अभूतपूर्व कार्य किया

शिवराज बोले, कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद अभूतपूर्व कार्य किया - Shivraj said that unprecedented work was done even in difficult circumstances of Covid
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के मंत्र के अनुरूप कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए जो कुछ किया गया है, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है।

 
चौहान विधानसभा में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए हैं। राज्यपाल ने इन गतिविधियों को अपने अभिभाषण में रेखांकित किया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की कठिन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश में वित्तीय खर्च में कमी नहीं आने दी गई। अधोसंरचना विकास के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक राशि खर्च की गई है। समाज के अलग-अलग वर्गों, विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।

 
देश में पहली बार फसल बीमा योजना के 7 हजार 618 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले गए हैं। साथ ही आरबीसी 6-4 में 3 हजार करोड़ रुपए पूर्व में किसानों को उपलब्ध कराए गए थे। फसलों के नुकसान के लिए 10.50 करोड़ से अधिक की राशि 49 लाख किसान परिवारों को उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में भी सहायता उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें
शिवराज ने की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात