25 मार्च तक चलेगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, 9 मार्च को होगा पेश
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हो गया। 9 मार्च को बजट प्रस्तुत होने के उपरांत सदन की कार्यवाही स्थगित होना संभावित है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 25 मार्च तक प्रस्तावित 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इसी सप्ताह वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे।
सत्र के दौरान मुख्य रूप से बजट पारित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ विधेयक भी लाए जा सकते हैं, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस गौवंश और गायों के अलावा अन्य मुद्दे उठाने का प्रयास करेगा।