मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

मुखर्जी का कृषि भूमि के अधिग्रहण पर सवाल

मुखर्जी का कृषि भूमि के अधिग्रहण पर सवाल -
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल में उद्योग लगाने के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण पर वाममोर्चा सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए हैं।

टाटा मोटर्स की नैनो कार फैक्टरी का जिक्र करते हुए मुखर्जी ने एक रैली में पूछा राज्य सरकार सिंगुर में कृषि भूमि पर उद्योग क्यों लगवाना चाह रही थी जबकि राज्य में बंजर भूमि उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि 32 साल तक सोने के बाद वाम मोर्चा औद्योगीकरण के बारे में बात करने के लिए जागा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके शासनकाल में 56 हजार फैक्टरियाँ बंद हो चुकी हैं।

वह मथुरापुर लोकसभा सीट के सोनारपुर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सीएम जटुआ के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

मुखर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के लोग वाम मोर्चे की सरकार से ऊब चुके हैं, जो लोगों को रोजगार देने में असफल रही है।

उन्होंने दावा किया कि मतदाता अब कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा केंद्र में सरकार बनाने के बारे में सोच रहा है लेकिन उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।