• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Sonia Gandhi Congress opposition party
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2019 (23:51 IST)

सोनिया गांधी के विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की खबर की कांग्रेस ने नहीं की पुष्टि

Sonia Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने से जुड़ी खबरों की पुष्टि करने से इंकार किया है।
 
इस संदर्भ में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे किसी बैठक और निमंत्रण की कोई जानकारी नहीं है। मैं इसकी पुष्टि या खंडन नहीं कर सकता। 
ऐसी खबरें हैं कि सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की 23 मई को बैठक बुलाई है और इस संदर्भ में उन्हें पत्र भी लिखा है। गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गर्मी के बीच राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश, बिजली गिरने से 1 महिला की मौत