गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Snake in Voting machine
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (14:02 IST)

कन्नूर में वीवीपीएटी मशीन से निकला सांप, वोटर्स में हड़कंप

कन्नूर में वीवीपीएटी मशीन से निकला सांप, वोटर्स में हड़कंप - Snake in Voting machine
कन्नूर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वीवीपीएटी मशीन से अचानक सांप निकल आया और मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
 
मय्यिल कंडक्काई में एक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन से एक छोटा सांप बाहर निकला जिसके कारण अधिकारी और मतदाता घबरा गए। हालांकि सांप को जल्द ही वहां से हटा दिया गया और मतदान केंद्र पर मतदान कुछ समय बाधित रहने के बाद पुन: शुरू हो गया।
 
कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद पी के श्रीमती (माकपा-एलडीएफ), के सुरेंद्रन (कांग्रेस-यूडीएफ) और सी के पद्मनाभन (भाजपा-राजग) अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही अच्छी संख्या में मतदान हो रहा है।
ये भी पढ़ें
भोपाल में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के रोड शो के दौरान हंगामा