शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. PM Modi meets with her mother before voting
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (11:24 IST)

वोट डालने से पहले मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, और लगाया यह नारा

वोट डालने से पहले मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, और लगाया यह नारा - PM Modi meets with her mother before voting
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। वोट डालने से पहले वह अपनी मां हीरा बेन से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय का नारा भी लगाया।

मां हीराबेन ने पीएम मोदी को आशीर्वाद स्वरूप एक नारियल, मिश्री और 500 रुपए भी दिए। मां से मुलाकात के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा ‍कि भारत माता की जय कहा। इस अवसर पर उन्होंने घर के बाहर मौजूद लोगों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रानिप इलाके में बने मतदान केन्द्र में वोट डाला। 
 
हीरा बाई अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। मोदी अपनी मां के साथ करीब 20 मिनट तक रहे।
 
मां से आशीर्वाद लेने के बाद नरेंद्र मोदी वोट डालने पहुंचे। यहां भाजपा अध्यक्ष और पार्टी प्रत्याशी अमित शाह ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने मतदान से पहले अमित शाह के बेटे जय शाह को दिया आशीर्वाद। पोती को गोद में उठाया, दुलारा।