गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi remembers IPL in election rally
Written By
Last Updated :हिंडौन , शुक्रवार, 3 मई 2019 (14:33 IST)

मोदी को चुनावी सभा में याद आया IPL, कह दी यह बड़ी बात

मोदी को चुनावी सभा में याद आया IPL, कह दी यह बड़ी बात - Narendra Modi remembers IPL in election rally
हिंडौन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में एक चुनावी सभा में आईपीएल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज तक दो बार ही ऐसा हुआ है जब हिंदुस्तान में लोकप्रिय IPL हिंदुस्तान में नहीं खेला गया। 
 
मोदी ने कहा कि ये 2009 और 2014 में हुआ। तबकी सरकार आतंकवादियों से कांपती थी। आतंकवाद से निपटने का उनमें दम नहीं था। तब उन्होंने कह दिया कि चुनाव के की वजह से हम IPL नहीं करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि 2009 में आईपीएल का दूसरा संस्करण 18 अप्रैल से 24 मई तक दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था जबकि 2014 में आईपीएल के कुछ मैच भारत के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे। 
ये भी पढ़ें
आईपीएल 12 का सबसे शानदार गेंदबाज बाहर , दिल्ली को लगा झटका