शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. national commission for protection of child rights ncpcr has issued a notice to congress leader priyanka gandhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2019 (23:15 IST)

बच्चों से चुनाव प्रचार कराने पर बढ़ीं प्रियंका की मुश्किलें, बाल संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस

बच्चों से चुनाव प्रचार कराने पर बढ़ीं प्रियंका की मुश्किलें, बाल संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस - national commission for protection of child rights ncpcr has issued a notice to congress leader priyanka gandhi
नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया है और 3 दिन के भीतर इसका जवाब देने को कहा है।
 
आयोग ने गुरुवार देर शाम प्रियंका वाड्रा को नोटिस जारी किया और चुनाव प्रचार में शामिल किए गए बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा।
 
आयोग ने कहा है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि वे बच्चे मौके पर कहां से आए और कौन थे तथा यह घटना किस जगह की है।
 
आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे हर कीमत पर बचा जाना चाहिए। आयोग ने इसे बाल अधिकारों का हनन बताया है।
 
आयोग ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी जानकारी दी है और उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है। बाल अधिकार आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
 
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में बच्चों ने नारे लगाए और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडिया भी वायरल हो रहा है।
 
बाल अधिकार आयोग ने कहा है कि आयोग को इस संबंध में शिकायत के साथ यह वीडियो भी मिला है। इस वीडियो में कुछ बच्चे प्रियंका के सामने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नारे लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
‘बाबर की औलाद’वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस