‘बाबर की औलाद’वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश के संभल में आपत्तिजनक एवं भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को नोटिस जारी किया।
आयोग ने 19 अप्रैल को मुस्लिम प्रत्याशी को ‘बाबर की औलाद’ और ‘देशद्रोही’ कहने पर उन्हें यह नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर इसका जवाब देने को कहा है। आयोग ने 15 अप्रैल को योगी पर एक अन्य मामले में 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाई थी।
आयोग को उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने 20 अप्रैल को योगी के भाषण की वीडियो क्लिप भेजी थी। उस वीडियो क्लिप का अध्ययन करने के बाद आयोग ने योगी को अपना पक्ष रखने का अवसर देने के लिए यह नोटिस जारी किया। जवाब न मिलने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।