सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi on Cyclone Fani in Election rally
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2019 (13:15 IST)

नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा पर 'चक्रवाती तूफान फानी' का साया

नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा पर 'चक्रवाती तूफान फानी' का साया - Narendra Modi on Cyclone Fani in Election rally
हिंडौन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के हिंडौन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने हुए कहा कि आज जब हम सब यहां एकत्रित हुए हैं तो उस समय देश के पूर्वी और दक्षिणी तट पर रहने वाले लाखों परिवार भीषण चक्रवात का सामना कर रहे हैं। 
 
मोदी ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की सरकारों के साथ केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है। NDRF, कोस्टगार्ड, भारतीय नौसेना और थल सेना पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटी हुई हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम इस चक्रवात से जूझ रहे राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
मोदी को चुनावी सभा में याद आया IPL, कह दी यह बड़ी बात