गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Shanker Singh Vaghela on Pulwama attack
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 मई 2019 (07:52 IST)

पूर्व भाजपा नेता का बड़ा बयान, गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश

पूर्व भाजपा नेता का बड़ा बयान, गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश - Shanker Singh Vaghela on Pulwama attack
नई दिल्ली। पूर्व भाजपा नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गोधरा कांड की तरह पुलवामा आतंकी हमला बीजेपी की साजिश थी।
 
एनसीपी नेता शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था। उन्होंने आगे कहा कि गोधरा कांड भी बीजेपी की साजिश थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है। पिछले 5 सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए।
 
वाघेला ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी। बालाकोट हमले में कोई भी नहीं मारा गया था। यहां तक कि कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी यह साबित नहीं कर पाई कि एयर स्ट्राइक में 200 लोग मारे गए थे।
 
उन्होंने कहा कि पुलवामा को लेकर खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास बालाकोट को लेकर जानकारी थी तो पहले ही इन आतंकी कैंप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? आप क्यों इंतजार कर रहे थे कि पुलवामा जैसी कोई घटना हो।
ये भी पढ़ें
चक्रवात फानी : रेलवे ने रद्द की 223 ट्रेनें, इस तरह कर रहे हैं लोगों की मदद