शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Loksabha election : Congress election manifesto
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (09:42 IST)

आज जारी होगा कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र, राहुल पहले ही कर चुके हैं यह बड़ा वादा

आज जारी होगा कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र, राहुल पहले ही कर चुके हैं यह बड़ा वादा - Loksabha election : Congress election manifesto
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मंगलवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में महिला आरक्षण बिल, किसानों से कर्जमाफी समेत कई बड़े वादे कर सकती है।

घोषणा पत्र जारी करने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार में आज 22 लाख पद रिक्त पड़े हैं। अगर हम सत्ता में आए तो 31 मार्च 2020 तक इन पदों को भर देंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल पहले ही न्यूनतम आय योजना के रूप में अपना सबसे बड़ा चुनावी वादा कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कल्याण सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग राष्ट्रपति से करेगा शिकायत