रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Sapna Chaudhary
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (00:31 IST)

लोकसभा चुनाव में सपना चौधरी दिल्ली में BJP के लिए कर सकती हैं प्रचार

Sapna Chaudhar। लोकसभा चुनाव 2019 : सपना चौधरी दिल्ली में भाजपा के लिए कर सकती हैं प्रचार - Sapna Chaudhary
नई दिल्ली। देश की चर्चित हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार कर सकती हैं, हालांकि अभी वे पार्टी में शायद शामिल नहीं होंगी। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी आप के बागी नेता कुमार विश्वास के संपर्क में भी हैं और सोमवार को उनकी मुलाकात का कार्यक्रम था। सपना चौधरी ने रविवार को तिवारी से मुलाकात की और दोनों ने उन निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में चर्चा की, जहां पर वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।
 
सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकीं सपना के ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने की संभावना है, जहां पर जाट और पूर्वांचल वोटरों की अच्छी खासी आबादी है। उन्होंने कहा कि वे इसकी घोषणा स्वयं करेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दाऊद की बहन हसीना पारकर का फ्लैट 1.80 करोड़ में हुआ नीलाम