गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. lok sabha chunav 2019 fir against gautam gambhir for holding rally without permission
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (21:39 IST)

बिना इजाजत रोड शो करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

बिना इजाजत रोड शो करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश - lok sabha chunav 2019 fir against gautam gambhir for holding rally without permission
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिना अनुमति रोड शो आयोजित करने के मामले में पूर्व क्रिकेटर तथा पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
 
गंभीर ने 25 अप्रैल को जंगपुरा इलाके में एक रोड शो का आयोजन किया था जिसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग की अनुमति नहीं ली थी। आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है तथा दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
 
भाजपा ने मौजूदा सांसद महेश गिरि के स्थान पर गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनने के बाद से ही वे विवादों में घिरते जा रहे हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने उन पर 2 जगह से मतदाता सूची में होने और यह बात नामांकन के समय छिपाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, दांव पर दोनों प्रदेश अध्यक्षों की प्रतिष्ठा