• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Nitin Gadkari falls sick during election rally in Shirdi
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (18:54 IST)

नितिन गडकरी शिर्डी में बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े

Nitin Gadkari
शिर्डी (महाराष्ट्र)। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को शिर्डी में एक रैली को संबोधित करते समय बेहोश होकर गिर पड़े।
 
गडकरी शिवसेना के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के चुनाव प्रचार के लिए शिर्डी आए थे। भाजपा के नेताओं के अनुसार गडकरी के रक्त में शकर की कमी हो गई थी, जिसके कारण वह अचानक बेहोश हो गए थे। 
 
गडकरी ने जैसे ही भाषण देने की शुरुआत की वैसे ही अचानक गिर पड़े, उन्हें तुरंत इलाज के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उसके बाद उन्हें तुरंत नागपुर ले जाया गया।
 
पार्टी नेताओं ने बताया कि गडकरी की हालत अब ठीक है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले इसी जिले के राहुरी में मंच पर गडकरी रक्त में शकर की कमी के कारण गिर पड़े थे।  (TV Photo)