• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi to appear in court, another case in Bihar
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (17:07 IST)

राहुल गांधी को पेश होना होगा कोर्ट में, बिहार में एक और मुकदमा

राहुल गांधी को पेश होना होगा कोर्ट में, बिहार में एक और मुकदमा - Rahul Gandhi to appear in court, another case in Bihar
पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को पटना की एक कोर्ट ने मानहानि मामले में नोटिस जारी कर 20 मई को पेश होने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, राहुल पर बिहार में ही एक और मुकदमा दर्ज हो गया है।
 
अदालत ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है। दरअसल, मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। राहुल के 'सारे मोदी चोर हैं' कहने पर सुशील कुमार मोदी ने यह केस किया था।
 
याचिका में मोदी ने कहा कि राहुल ने अपने भाषण में सभी मोदियों को चोर बताया है, जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि यह आपराधिक कृत्य है, जिसकी सजा राहुल गांधी को मिलनी चाहिए।
राहुल पर एक और मुकदमा : बिहार के ही आरा सिविल कोर्ट में राहुल के गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। राहुल पर आरोप है कि समस्तीपुर की रैली में उन्होंने लोगों से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए थे। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।