सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Kamal Haasan to contest 2019 Lok Sabha polls alone
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (17:38 IST)

हम सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कौनसी होगी कमल हासन की सीट...

हम सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कौनसी होगी कमल हासन की सीट... - Kamal Haasan to contest 2019 Lok Sabha polls alone
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता और मक्काल निधि मैयम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 
फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि हम किसी भी दागी और भ्रष्ट समूह से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यह पूछे जाने पर कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, हासन ने कहा कि मैं अभी इस समय इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा।
 
हालांकि एएनआई के इस ट्‍वीट के बाद लोगों ने कमल हासन पर जमकर कटाक्ष किए। पीके सुरेन्द्रन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि आपको अरब सागर से चुनाव लड़ना चाहिए। आपके लिए यही सही जगह है।
 
एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि हासन तमिलनाडु के केजरीवाल हैं। उन्होंने जो कहा था, वे ठीक उसके उलट कर रहे हैं। राधेश्वर शर्मा नामक हैंडल से लिखा गया कि लगे रहो, मोदी एक दुश्मन अनेक। एक अन्य व्यक्ति ने सलाह दी कि हासन को चेन्नई की दक्षिण सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, ताकि उन्हें वास्तविकता का अहसास हो सके।
ये भी पढ़ें
ब्याज दरों में कटौती से वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा, कर्ज सस्ता होगा : गोयल