मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Goutam gambhir challenge to kejriwal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (18:40 IST)

गौतम गंभीर की आप को चुनौती, ...तो मैं सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटक जाऊंगा

गौतम गंभीर की आप को चुनौती, ...तो मैं सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटक जाऊंगा - Goutam gambhir challenge to kejriwal
नई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी मर्लिना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर चुनौती दी है। 
 
गंभीर ने ट्‍वीट कर कहा कि मेरी अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को तीसरी चुनौती है कि यदि पर्चा कांड में उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वे लोगों के बीच फांसी पर लटक जाएंगे। उन्होंने ट्‍वीट में आगे लिखा कि यदि मेरे खिलाफ आरोप साबित नहीं हों तो अरविन्द केजरीवाल राजनीति छोड़ दें। क्या स्वीकार है?
इससे पहले गंभीर ने चुनौती दी थी कि आरोप साबित होते हैं तो वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे। इसके साथ ही गंभीर ने कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली की इस सीट पर गंभीर का आप प्रत्याशी आतिशी मर्लिना एवं कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदरसिंह लवली से है। 
ये भी पढ़ें
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया अंतिम क्षण की टिकट बुकिंग पर देगी भारी छूट