बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India ticket booking heavy discount
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (20:46 IST)

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबर, Air India अंतिम क्षण की टिकट बुकिंग पर देगी भारी छूट

Air India ticket booking heavy discount। हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया अंतिम क्षण की टिकट बुकिंग पर देगी भारी छूट - Air India ticket booking heavy discount
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को अंतिम समय में टिकट बुकिंग किराए में भारी कटौती की घोषणा की। इससे जेट एयरवेज के अचानक परिचालन बंद करने से टिकट के दामों में तेजी की दिक्कत से जूझ रहे यात्रियों को राहत मिलेगी।
 
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एयरलाइन कंपनी ने उड़ान (प्रस्थान) से 3 घंटे पहले की अवधि में टिकट बुकिंग में भारी छूट देने का फैसला किया है। कंपनी ने कितनी छूट दी जाएगी, इस बारे में नहीं बताया है।
 
कंपनी ने कहा कि अब अंतिम क्षणों में यात्रा करने वाले खासकर बहुत जरूरी वजहों से सफर करने वाले यात्री काफी कम कीमतों पर टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट बुकिंग काउंटर, वेबसाइट, एप या एजेंट के माध्यम से की जा सकती है। यह फैसला वाणिज्यिक समीक्षा बैठक में लिया गया है। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि एयर इंडिया अंतिम क्षणों में टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट देगी।
 
एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर ग्राहकों को अंतिम क्षण की बुकिंग के लिए 40 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान करने के मजबूर किया जाता है, हालांकि जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर परिचालन बंद करने के बाद यह अंतर सामान्य से काफी अधिक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : अमित शाह का दावा, भाजपा 55 से अधिक नई लोकसभा सीटें जीतेगी