मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan Air India Balakot Surgical Strike
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (09:53 IST)

पाकिस्तान के कारण एयर इंडिया को रोजाना हो रहा है 6 करोड़ का नुकसान

पाकिस्तान के कारण एयर इंडिया को रोजाना हो रहा है 6 करोड़ का नुकसान - Pakistan Air India Balakot Surgical Strike
नई दिल्ली। बालाकोट में सेना के जवानों पर आतंकियों द्वारा किए गए कायाराना हमले के बाद भारत ने पीओके स्थित बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने हवाई सीमा पर रोक लगा दी। इसका असर एयर इंडिया पर पड़ा और उसे हर दिन करीब 6 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
 
खबरों के अनुसार एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा हवाई सीमा पर प्रतिबंद लगाने से भारतीय एयरलाइंस पर इसका असर पड़ रहा है। इससे एयर इंडिया को अब तक करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
 
पाक हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण नई दिल्ली से यूरोप, अमेरिका और गल्फ देशों जाने वालीं उड़ानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। दिल्ली से अमेरिका की उड़ान 2-3 घंटे का ज्यादा समय ले रही है। यूरोप जाने वाले विमानों को 2 घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, सोमवार को ये रहे दाम