मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 155 flights delayed as Air Indias check-in software shuts down for more than 5 hrs
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (16:36 IST)

'सीता' ने बढ़ाई मुसीबत, एयर इंडिया की 155 उड़ानों पर पड़ा असर

'सीता' ने बढ़ाई मुसीबत, एयर इंडिया की 155 उड़ानों पर पड़ा असर - 155 flights delayed as Air Indias check-in software shuts down for more than 5 hrs
नई दिल्ली। यात्री सेवा प्रणाली में खराबी के कारण सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की उड़ानें शनिवार सुबह करीब 6 घंटे तक ठप रहीं, जिससे इस दौरान एयर इंडिया की उड़ान पकड़ने के लिए गए यात्री जहां के तहां हवाई अड्डों पर फंसे रहे।
 
एयरलाइन को यात्री सेवा प्रणाली मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी ‘सीता’ के सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से उसका सर्वर डाउन रहा जिससे यह समस्या आई। इस कारण शनिवार रात तक उड़ानों में देरी की आशंका है। कुल 155 उड़ानों में औसतन 2 घंटे की देरी की संभावना है, 18 घरेलू उड़ानों का समय बदला गया है और कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ सकता है।
 
एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बताया कि भारतीय समयानुसार तड़के 3.30 से 4.30 तक 'सीता' का सर्वर नियमित रखरखाव के लिए बंद किया गया था। इस दौरान उड़ानें नहीं होती हैं। लेकिन, सर्वर को दोबारा चालू करने पर उसमें सॉफ्टवेयर की कुछ खराबी आ गई। अमेरिका अटलांटा में ‘सीता’ के अभियंताओं की टीम लगातार कोशिश करती रही और सुबह 8.45 बजे यात्री सेवा प्रणाली दुरुस्त की जा सकी।
 
इस खराबी के कारण चेकइन और बैगेज प्रणाली के साथ ही आरक्षण भी बाधित रहा। एयर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानें सुबह 10 बजे तक बाधित रहीं। इस दौरान लोहानी समेत एयरलाइन के सभी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं हवाई अड्डों पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।
ये भी पढ़ें
ओप्पो ने Avengers Endgame की स्क्रीनिंग को किया सेलीब्रेट, लांच किया F11 Pro Marvels Avengers Limited Edition