• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo F11 Pro Marvels Avengers Limited Edition launched
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (16:54 IST)

ओप्पो ने Avengers Endgame की स्क्रीनिंग को किया सेलीब्रेट, लांच किया F11 Pro Marvels Avengers Limited Edition

Oppo F11 Pro Marvels Avengers
Avengers Endgame ने भारत में धमाल मचा दिया है। फिल्म के प्रति लोगों में काफी दीवानगी देखी जा रही है। भारत में फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए Avengers : Endgame की स्क्रीनिंग को सेलीब्रेट करने के लिए ओप्पो ने  F11 Pro Marvel’s Avengers Limited Edition लांच किया है।
 
ओप्पो के स्पेशल एडिशन की कीमत 27,990 रुपए है। फोन के बैक पैनल पर गहरे लाल रंग में ‘A’ बना हुआ है और उसका बैकग्राउंड नीले रंग का है। ओप्पो एफ11 प्रो मार्वेल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन कैप्टन अमेरिका की थीम वाले केस में आता है।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो एफ11 प्रो मार्वेल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
 
फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 48-megapixel और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी का यह फोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक VOOC 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। अब देखना यह है कि लोग फिल्म की तरह इस फोन को कितना पंसद करते हैं।