गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Priyanka Gandhi's open challenge to Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2019 (17:59 IST)

पीएम नरेन्द्र मोदी को 'दिल्ली की लड़की' की खुली चुनौती

पीएम नरेन्द्र मोदी को 'दिल्ली की लड़की' की खुली चुनौती - Priyanka Gandhi's open challenge to Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुली चुनौती देते हुए बुधवार को कहा कि मैं दिल्ली की लड़की पीएम मोदी को खुली चुनौती देती हूं। उन्होंने कहा कि अब बहुत हुआ, मोदी को हराना है। 
 
दिल्ली में अपनी चुनावी रैली में प्रियंका ने कहा कि मैं चुनौती देती हूं, मोदीजी आखिरी दो चरण के चुनाव नोटबंदी, जीएसटी, महिला सुरक्षा और वादों पर लड़कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में पैदा हुई हूं, दिल्ली की गली-गली जानती हूं। मोदी तो सिर्फ पीएम आवास में बंद रहते हैं। 
उन्होंने मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी स्थिति उस बच्चे की तरह है, जो अपना होमवर्क पूरा करके स्कूल नहीं जाता। जब टीचर बच्चे से होमवर्क के बारे में पूछता है तो वह कहता है- क्या करूं नेहरूजी ने मेरा पर्चा ले लिया, छुपा दिया। मैं क्या करूं इंदिरा जी ने कागज की कश्ती बना दी, मेरे होमवर्क की और पानी में डुबो दी। (फोटो : ट्‍विटर)
 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : हेमा मालिनी ने बस्ती की सभा में कहा, विपक्षी दल मोदी और मोदी भ्रष्टाचार को हटाने में जुटे हैं