• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Modi attacks Robert Vadra
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2019 (12:43 IST)

रॉबर्ट वाड्रा पर मोदी का बड़ा बयान, अगले 5 साल में जेल भेज दूंगा

Narendra Modi
फतेहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फतेहाबाद में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा को 5 साल में जेल भेज दूंगा।
 
नरेंद्र मोदी ने परोक्ष रूप से वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से किसानों को लूटने वालों को ये चौकीदार कोर्ट तक ले गया है। जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तर में जूते घिस रहे हैं। इन्हें जेल के दरवाजे तक तो ले गया हूं, आने वाले 5 साल में अंदर भी कर दूंगा।
 
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वालों से झूठ बोलने और उन्हें सम्मान न देने की इनकी सोच के कारण ही कांग्रेस के लोग देश में नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं बना सके। अपने परिवार के लोगों के तो गली-गली में स्मारक बना दिए, लेकिन सैनिकों के सम्मान में कोई राष्ट्रीय स्मारक न बना सके।
 
ये भी पढ़ें
दरिंदे तीन घंटे तक रौंदते रहे, एक महिला की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी