संजय निरुपम का विवादास्पद बयान, मोदी औरंगजेब के आधुनिक अवतार
मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादास्पद बयान देते हुए उन्हें औरंगजेब का आधुनिक अवतार बता दिया।
संजय निरुपम ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बनारस के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना है, वह औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं।
निरुपम ने कहा कि बनारस में कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों मंदिरों को तुड़वाया गया। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर 550 रुपए की जो फीस लगाई गई। यह इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वे नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।