रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. controversy on discount for voters
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 10 मई 2019 (14:40 IST)

वोटरों को शराब पर डिस्काउंट, अब उलझा आबकारी विभाग

voters
इंदौर। मतदान को बढ़ाने के उद्देश्य से वोटरों को शराब पर डिस्काउंट देना आबकारी विभाग को खासा महंगा पड़ सकता है। कई लोग इस आदेश से खासे नाराज हैं और आबकारी विभाग की शिकायत चुनाव आयोग से करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
आबकारी विभाग ने एक आदेश में कहा था कि वोट डालकर बार और होटलों में जाने वाले मतदाताओं को डिस्काउंट दिया जाए। आदेश के अनुसार स्याही लगी अंगुली दिखाने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। पूरे ग्रुप ने स्याही का निशान दिखाया तो डिस्काउंट बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा।
 
नाराज लोगों का कहना है कि इस आदेश का समाज पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। डिस्काउंट की वजह से लोग ज्यादा शराब पीने को प्रेरित होंगे।  
ये भी पढ़ें
चांदी 380 रुपए चमकी, सोना भी महंगा हुआ