शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Time cover says Modi Divider in Chief
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (10:46 IST)

पीएम मोदी पर TIME का विवादास्पद कवर, लिखा- 'डिवाइडर इन चीफ'

पीएम मोदी पर TIME का विवादास्पद कवर, लिखा- 'डिवाइडर इन चीफ' - Time cover says Modi Divider in Chief
अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम के कवर पर उस समय बवाल मच गया जब इस प्रतिष्‍ठित पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विवादित उपाधि देते हुए अपने कवर पर जगह दी। पत्रिका ने उन्हें 'डिवाइडर इन चीफ' कहा है। 
 
20 मई के अपने नए संस्करण में पत्रिका ने पीएम नरेंद्र मोदी को विवादित उपाधि दी है और उन्हें "India's Divider in Chief" यानी को 'भारत का प्रमुख रुप से बांटने वाला' बताया है। पत्रिका के एशिया एडिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर लीड स्टोरी की है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर सख्त आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए पत्रिका ने नेहरू के समाजवाद और भारत की मौजूदा सामाजिक परिस्थिति की तुलना की है। आतिश तासीर द्वारा लिखे गए इस आलेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई।
 
टाइम के मुताबिक मोदी इस मायने में खुशनशीब हैं कि उनके खिलाफ कमजोर विपक्ष है। कांग्रेस की अगुवाई में और उसके साथ साथ एक ऐसा विपक्ष है जिसका कोई एजेंडा नहीं है वो सिर्फ पीएम मोदी को हराना चाहता है। इन सबके बीच पीएम मोदी को ये पता है कि 2014 में किए गए वायदों को पूरी तरह जमीन पर उतारने में नाकाम रहे लिहाजा वो उन मुद्दों या उन चेहरों को उजागर कर रहे हैं जो कहीं न कहीं अपने वादों को निभा पाने में नाकाम रहे थे। यही वजह है कि वो अपने आशियाने में बैठकर ट्वीट कर ये बताते हैं कि वो क्यों वंशवाद और सल्तनत जैसी परंपरा के खिलाफ हैं। 
 
पत्रिका में एक अन्य आलेख भी छापा है, जिसका शीर्षक 'मोदी द रिफॉर्मर' है। इसे इयान ब्रेमर ने लिखा है।  
ये भी पढ़ें
अयोध्या मामले में अभी भी इंतजार, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई मध्यस्थता की अवधि