• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver rates increased
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (15:14 IST)

चांदी 380 रुपए चमकी, सोना भी महंगा हुआ

चांदी 380 रुपए चमकी, सोना भी महंगा हुआ - Gold, silver rates increased
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच जेवराती मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए चमककर 32 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 380 रुपए की छलांग लगाकर 38 हजार 600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर शुक्रवार को 1.12 डॉलर की बढ़त में 1,285.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.00 डॉलर चढ़कर 1,286.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका द्वारा चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर आयात शुल्क बढ़ाने से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका एक बार फिर मंडराने लगी है, जिसे देखते हुए निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित