भाजपा उम्मीदवार बोले, जिन्ना बनते प्रधानमंत्री तो नहीं होते देश के दो टुकड़े
भोपाल। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जिन्ना का मुद्दा उठ गया है। मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ सीट से भाजपा उम्मीदवार गुमानसिंह डामोर एक चुनावी सभा में मंच से मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ के पुल बांधते नजर आए।
दरअसल, अपनी सभा में भाजपा उम्मीदवार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए जिन्ना की तारीफ कर दी। डामोर ने कहा कि जिन्ना अगर प्रधानमंत्री बनते तो देश का बंटवारा नहीं होता।
डामोर ने देश के बंटवारे के लिए जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू जिद नहीं करते तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते। मोहम्मद जिन्ना एक एडवोकेट व एक विद्वान व्यक्ति थे। अगर उस समय निर्णय लिया होता कि हमारा प्रधानमंत्री मोहम्मद जिन्ना बनेगा तो इस देश के टुकड़े नहीं होते। इतना ही नहीं, डामोर ने कांग्रेस को देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार बता दिया।
रतलाम-झाबुआ में लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है और डामोर का मुकाबला कांग्रेस के बड़े चेहरे कांतिलाल भूरिया से है। गुमानसिंह डामोर वर्तमान में भाजपा के विधायक भी हैं।