इंदौर से शंकर लालवानी की बड़ी जीत, 4 लाख से ज्यादा वोटों से पंकज संघवी को हराया
इंदौर। मध्यप्रदेश बहुचर्चित सीटों में से एक इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।
भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज संघवी को 4 लाख भी ज्यादा मतों से हराया है। इस सीट पर लालवानी ने शुरू से बढ़त बना ली थी, जो आखिरी तक जारी रही।
उल्लेखनीय है कि इंदौर लोकसभा सीट लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के कारण सुर्खियों में रही है। इस बार 75 पार उम्र के चलते सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं मिल पाया था। उनके स्थान पर शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया था।