• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. bull disrupt akhilesh yadav mayawati rally in kannauj
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (08:54 IST)

UP में नेताओं पर भड़का सांड, पहले योगी तो अब अखिलेश की सभा में मचाया गदर, जो दिखा उसे पटका

UP में नेताओं पर भड़का सांड, पहले योगी तो अब अखिलेश की सभा में मचाया गदर, जो दिखा उसे पटका - bull disrupt akhilesh yadav mayawati rally in kannauj
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी की रैली में एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। सांड को सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाने की कोशिश कर ही रहे थे ‍कि एक हेलकॉप्टर भी आ गया। इससे सांड भड़क गया सभास्थल पर दौड़ लगा दी। सांड ने वहां जमकर गदर मचाया और जो भी सामने आया उसे पटककर घायल कर दिया। 
 
सपा नेता और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती आने वाले थे। पर इस सांड ने ऐसा कहर बरपाया की सभी हैरान रह गए। 
 
सांड को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगड और सपा कार्यकर्ताओं को भी उसे पकड़ने में पसीना आ गया। आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांड को पकड़कर वहां से निकाला गया। 
 
अखिलेश ने ट्वीट किया, ' विकास पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ सांड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?
 
आज रैली में एक सांड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार  का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ।'
ये भी पढ़ें
मोदी का प्लान बनारस, यूपी के साथ देशभर की 240 सीटों पर नजर