शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Why Rahane says sorry to Virat Kohli in adeliade test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (15:13 IST)

एडिलेड टेस्ट में रहाणे ने मांगी थी विराट कोहली से माफी, जानिए क्या है वजह...

Ajinkya Rahane
मेलबर्न। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी गलती से रन आउट हुए विराट कोहली से उन्होंने माफी मांग ली थी। 
 
कोहली उस समय 74 रन पर खेल रहे थे जब रहाणे ने रन लेने के लिए बुलाकर उन्हें वापिस भेज दिया। उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए।
 
रहाणे ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था। हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे। क्रिकेट में यह सब होता रहता है। उसे भुलाकर आगे बढना जरूरी है।‘
 
कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने स्वीकार किया कि उस रन आउट के बाद आस्ट्रेलिया ने लय बना ली और ढाई दिन के भीतर मैच जीत लिया।
 
उन्होंने कहा कि वह कठिन था। हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी । उस रन आउट के बाद आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने किए 4 बदलाव, पंत और जड़ेजा की वापसी, सिराज और गिल करेंगे डेब्यू